Entertainment

Rakhi sawant की बढ़ी मुश्किलें, खारिज हुई अग्रिम जमानत, एक्स हसबैंड आदिल ने लगाया ये आरोप

Rakhi Sawant News: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। मुंबई की एक अदालत ने उनके एक्स पति आदिल दुरानी द्वारा लगाए गए आरोप पर दर्ज हुए मामलें में राखी को अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है। आठ जनवरी को डिंडोशी सत्र अदालत ने राखी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। ऐसे में कोर्ट का शुक्रवार को डीटेल ऑर्डर उपलब्ध हुआ।

RAKHI-ADIL CONTROVERSY

राखी सावंत की खारिज हुई अग्रिम जमानत

बता दें की राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके खिलाफ उपनगरीय अंबोली थाने में शिकायत दर्ज की है। आदिल ने राखी पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उनकी पर्सनल वीडियोस को पोस्ट करने का इलज़ाम लगाया है। ताकि राखी उन्हें बदनाम कर सके। ऐसे में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी एक्ट की धाराओं के तहत राखी पर मामला दर्ज हो गया है।

प्राइवेट वीडियो पोस्ट कर बदनाम करने का लगाया आरोप

गिरफ्तारी से पहले राखी सावंत ने जमानत की अर्जी में कहा की उनके एक्स हसबैंड आदिल ने उनपर दबाव और परेशान करने, झूठे और फर्जी मुकदमो में फसाने की मंशा से एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कोई दम नहीं है। साथ ही ये कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है।

राखी ने लगाए थे ये आरोप

बता दें की काफी टाइम से राखी और उनके एक्स हस्बैंड के बीच विवाद चल रहा है। बीते साल फरवरी में राखी ने आदिल के ऊपर शारीरिक उत्पीड़न, पैसों की ठगी जैसे कई मामलों का इलज़ाम लगाया था। जिसके चलते वो कुछ महीने जेल में भी रहे थे। जिसके बाद दोनों अलग हो गए। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने भी राखी पर कई सारे इलज़ाम लगाए।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button