उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच दावेदारी का दौर जारी है। देहरादून में मेयर पद के लिए कांग्रेस में एक और नेता ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। कांग्रेस नेता राजीव महर्षि ने कांग्रेस भवन में अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी को सौंपा है।
कांग्रेस भवन में सौंपा आवेदन
राजीव महर्षि ने बुधवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी को राजीव भवन में देहरादून के मेयर पद के लिए अपना आवेदन सौंपा। राजीव महर्षि ने उम्मीद जताई है कि अगर पार्टी उनपर भरोसा जताती और उन्हे देहरादून से मेयर पद का टिकट देती है तो वो पूरी मजबूती चुनाव लड़ेंगे। राजीव महर्षि ने आवेदन सौंपने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्या से भी मुलाकात की है।
देहरादून के लिए व्यापक योजना बनाएंगे
कांग्रेस नेता राजीव महर्षि ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि अगर उन्हे मेयर का टिकट मिलता है और वो जीत कर आते हैं तो देहरादून में यातायात प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, जन सुविधाओं का विस्तार, पार्क, पार्किंग, जल निकासी, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम मुद्दों के समाधान के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे।