
Raja Raghuwanshi Murder Case: जैसे जैसे दिन बितते जा रहे है वैसे-वैसे इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इस कांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शिलांग पुलिस सभी आरोपियों को घटना का सीन रिक्रिएट करने के लिए मेघालय ले जा रही है। इसी बीच राजा की जिम की तस्वीर सोशल मीडिया (Raja Raghuwanshi Gym Photo) पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो काफी फिट नजर आ रहे हैं। खबरों की माने तो राजा रोजाना जिम जाया करता था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए जैसे ही सुपारी किलर्स ने राजा पर हमला किया तो राजा तीनों पर हावी साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:- ‘राजा करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं…’, Sonam और प्रेमी Raj Kushwaha की चैट हुई लीक
Raja Raghuwanshi तीनों हत्यारों से अकेले भिड़ा!
खबरों की माने तो राजा फिट थे। वो रोजाना जिम में पसीना बहाते थे। हत्या वाले दिन उन्होंने तीनों आरोपियों का डटकर अकेले मुकाबला किया। जब वो तीनों से भिड़ रहे थे। तभी किसी ने उनके सिर पर अचानक से पीछे से हमला किया। जिसके बाद वो ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। फिर राजा को धार-दार हथियार से आगे से हमला किया गया। ऐसा करने के बाद उन्हें खाई में फेंक दिया गया। पीठ पीछे किए गए हमले में राजा मारे गए।
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मांगी माफी
इस हत्याकांड पर राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने भावुक बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम मेघालय सरकार से माफी मांगते हैं, क्योंकि सोनम रघुवंशी के कारण पूरे राज्य की छवि पर असर पड़ा है।” सचिन ने बॉलीवुड फिल्म ‘हमराज’ का हवाला देते हुए कहा, “सोनम ने हमराज मुवी देखी होगी, उसी तरह से हुआ है।”