Big NewsNational

Raj Kushwaha और Sonam Raghuvanshi की तस्वीर आई सामने, भाई ने कहा, ‘मैं राजा के परिवार…’

Raj Kushwaha Sonam Raghuvanshi Old Photo: राजा रघुवंशी(Raja Raghuvanshi) हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीर देखने में पुरानी लग रही है। इस तस्वीर में दोनों हस्ते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में दोनों हस्ते हुए आए नजर Raj Kushwaha Sonam Raghuvanshi Old Photo

दोनों के अफेयर की खबर के बाद ये तस्वीर सामने(Raj Kushwaha Sonam Old Photo) आई है। और अब ये वायरल हो रही है। बता दें कि पुलिस के अनुसार सोनम ने राज के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या का प्लान बनाया। वायरल तस्वीर पर सोनम के भाई का भी बयान सामने आया है। गोविंद रघुवंशी ने कहा कि ये फोटो ऑफिस की है। इसके साथ और भी लोग होंगे।

ये भी पढ़ें:- Raja Raghuwanshi रोज जाता था जिम, तीनों हत्यारों से अकेले भिड़ा!, जानें कैसे हुआ राजा रघुवंशी का कत्ल? 

raj-kushwaha-sonam-raghuvanshi-old photo

सोनम के भाई राजा की मां से मिलने पहुंचा

इन सब के बीच सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा की मां से मिलने पहुंचा। जहां वो गले मिलकर रोने लगा। इसपर राजा के भाई विपिन ने बताया कि सोनम का भाई मेरे संपर्क में था। उसने कहा था कि वो घर आकर ये कबूल करना चाहता है कि उसकी बहन ने गलती की है और उसे इस गलती के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- ‘राजा करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं…’, Sonam और प्रेमी Raj Kushwaha की चैट हुई लीक

मैं राजा के परिवार के साथ हूं- सोनम का भाई

राजा की मां से सोनम का भाई जब मिलने पहुंचा तो उसने कहा कि अब हमारा भी रिश्ता सोनम से खत्म हैं। वो राजा के परिवार के साथ हैं। राजा उसका प्रिय था।

Back to top button