Nationalhighlight

‘सोनम को कहता था बहन…’, Raj Kushwaha की मां और बहन ने किए ये खुलासे

इंदौर के राजा रघुवंशी(raja raghuvanshi) की मौत के मामले में शक की सुई सोनम रघुवंशी और उसके कथित लवर राज कुशवाहा(Raj Kushwaha) पर जा रही है। पुलिस ने सोमवार को इन दोनों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच बेटे की गिरफ्तारी पर राज की विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही उसकी बहन और मां दोनों उसे बेगुनाह बता रहे है।

राज कुशवाहा के परिजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। कोविड में राज के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद राज के कंधों में परिवार के पालग-पोषण की जिम्मेदारी आ गई। राज इंदौर में सोनम के परिवार की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था।

ये भी पढ़ें- ‘राजा करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा…’, Sonam और प्रेमी Raj Kushwaha की चैट हुई लीक

फूट-फूट कर रोई Raj Kushwaha की मां

राज कुशवाहा की मां ने कहा, “मेरा बेटा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता है। तीन दिन से मेरा बच्चा गया है, तब से हमने पानी तक नहीं पिया है। मेरी छोटी बेटी गिरकर बेहोश हो जा रही है। मेरा बेटा बहुत जिम्मेदार था। उसके अलावा हमारे आगे-पीछे और कोई नहीं है।”

ये भी पढ़ें- तीनों सुपारी किलर्स की तस्वीर आई सामने, सोनम के प्रेमी राज के साथ है कनेक्शन, ऐसे पहुंचे शिलांग, जानें

सोनम के साथ अफेयर पर राज की मां ने कहा ये

सोनम के साथ अफेयर पर राज की मां ने बताया कि वो उसके भाई की फैक्ट्री में काम करता था। वहां सोनम भी काम करती थी। काम के दौरान बात तो होती ही है। मेरे बेटे को झूठे कैस में फंसा दिया है। आगे उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता। उनके बेटे को निर्दोष साबित कर दो।

ये भी पढ़ें- ‘चिल्लाकर कहा-मार दो इसे…’, सुपारी किलर्स ने बताया Sonam का पूरा प्लान, कुल्हाड़ी भी ऑनलाइन की ऑर्डर

बहन कर रही भाई की रिहाई की मांग

राज कुशवाहा कि बहन ने कहा उसका भाई निर्दोष है। राज की बहन ने कहा, “विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं और वो दोनों ऐसा कभी नहीं कर सकते। दोनों बेकसूर हैं। आप ऑफिस वालों से पूछों न कि वो रोज गोदाम पर जाते थे। मेरे भाई को फंसाया जा रहा है।”

मंदिर लिए पहने थे नए कपड़े

राज की बहन ने बताया, “परसों 8 जून को लगभग 6 बजे राज भाई घर पर आए थे। उन्होंने नहा-धोकर नए कपड़े पहने और नए जूते पहने। मम्मी के पूछने पर उन्होंने बताया कि मंदिर जा रहा हूं। रात को जब मम्मी ने उसको फोन किया तो उसने कहा बहुत रात हो गई थी इसलिए मंदिर नहीं गया। पुलिस यहां नहीं आई। पुलिस ने शायद राज को विक्की के घर से गिरफ्तार किया।”

Back to top button