उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दोपहर बाद भारी बारिश के बाद ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे पर सिलवन के पास भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आ गया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है।
ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद
मंगलवार को दोपहर के समय करीब तीन बजे नरेंद्रनगर से आठ किलोमीटर दूर चंबा की तरफ सिलवन में हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। मलबा आने के बाद से हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है। हाईवे में वाहनों का संचालन बंद हो गया है। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की बीआरओ को हाईवे बाधित होने की सूचना दे दी है। बारिश कम होने के बाद हाईवे से मलबा साफ़ करने का काम शुरू किया जाएगा।
IMD ने जारी किया भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी कर नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की संभवना को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।