प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक चार अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश भर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार चार अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ तीव्र बौछारें और गरज-चमक की संभावना है।
वहीं आगामी गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रियों से यातायात करने की अपील की है।
चार अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम
बता दें बीते सोमवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों की आखं-मिचौली के बीच कई दौर की बारिश देखने को मिली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चार अगस्त तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रह सकता है।