उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. चमोली में पोखरी-कर्णप्रयाग सड़क मार्ग पर खाल बैण्ड के पास लैंडस्लाइड होने से मार्ग पर मलबा आ गया है. जिससे मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है.
पोखरी-कर्णप्रयाग सड़क पर हुआ लैंडस्लाइड
उत्तराखंड में बारिश ने पहाड़ों में कहर बरपाया हुआ है. जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. रविवार को चमोली में पोखरी-कर्णप्रयाग सड़क मार्ग पर खाल बैण्ड के पास लैंडस्लाइड होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिससे आवाजाही ठप हो गई है. बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मार्ग खोलने का काम शुरू कर दिया है.
इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम सामान्य रहेगा.