उत्तराखंड में रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। प्रशासन की ओर से उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए इज्जतनगर मण्डल के इज्जतनगर-दोहना स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए यातायात ब्लाक किए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण रहेगा।
इन ट्रेनों को किया निरस्त
- पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी साझा कर बताया कि टनकपुर से 29 मई से 4 जून तक चलने वाली ट्रेन नम्बर 05307 टनकपुर-बरेली जक्शन स्पेशल निरस्त रहेगी।
- इसके अलावा बरेली जक्शन से 30 मई से पांच जून 2024 तक को चलने वाली 05308 बरेली जक्शन टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- पीलीभीत एवं टनकपुर से 29 मई से चार जून 2024 तक चलने वाली 05311/05312 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।