UttarakhandBig NewsHaridwar

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत, पत्नी पर लगे हत्या के लिए उकसाने के आरोप

रुड़की से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत

घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर में संदिग्ध हालत में रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान किशन कुमार के रूप में हुई। कर्मचारी की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पत्नी पर लगाए हत्या के लिए उकसाने के आरोप

घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के स्वजन और रेलवे कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। स्वजनों ने किशन की मौत के लिए कर्मचारी की पत्नी और उसके ससुराल वालों पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया है। जानकारी के मुताबिक मृतक के साथियों ने भी बताया कि किशन पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। किशन के ससुराल पक्ष और उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button