- Advertisement -
देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव का हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, राजनीति दल पूरी तैयारी में हैं। भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में 4 दिसंबर को परेड ग्राउंड में जनसभा कर चुके हैं। उसी परेड ग्राउंड में 16 दिसंबर को अब राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को पीएम मोदी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी को हल्द्वानी के लिए भी 24 दिसंबर का कार्यक्रम तय हो चुका है। पीएम की इस जनसभा में करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, जमा कितने लोग होते हैं, यह जनसभा वाले दिन ही पता चल पाएगा। लेकिन, पीएम मोदी की रैली का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली के बाद कुमाऊं मंडल में कांग्रेस प्रियंका गांधी की जनसभा कराने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर से पार्टी हाईकमान को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन, जिस तरह से पीएम मोदी एक के बाद एक जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस भी उनका जवाब देने के लिए लगातार तैयारियों में जुटी है।