highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की भिड़ंत, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

bike collision

दिनेशपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बरेली निवासी अमन सक्सेना (17) दिनेशपुर के केवलगंज में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।

मंगलवार रात वह रिश्तेदार विक्की और शिवा को लेकर अपनी बाइक पर घुमाने निकल गया। देर रात चंदनपुर से लौटते हुये रामबाग के पास अचानक सामने से मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली उनके सामने आ गयी। ट्रैक्टर की लाइट आंखों में पड़ने से अमन बाइक से नियंत्रण खो बैठा और तीनों ट्राली से जा भिड़े।

हादसा होते ही आसपास के लोग जुट गये। सूचना पर पुलिस भी आ पुहंच गई। तब तक अमन ने दम तोड़ दिया था। 108 से शिवा और विक्की को जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में विक्की की भी मौत हो गयी। गंभीर घायल शिवा का इलाज चल रहा है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

Back to top button