Entertainment

जारी हुआ Pushpa 2 के दूसरे गाने का टीजर, फैंस को भाया ‘श्रीवल्ली’ का दिलकश अंदाज़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा द रूल'(Pushpa 2 The Rule) खबरों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज़ का ऐलान हुआ था। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने का टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र में रश्मिका डांस करती नज़र आ रही है। उनका ये दिलकश अंदाज़ फैंस को काफी भा रहा है।

Pushpa 2 The Rule का दूसरा गाना हुआ जारी

फिल्म Pushpa 2 The Rule के दूसरे गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नज़र आएंगे। ऐसे में मेकर्स ने गाने को रिलीज़ करने से पहले वीडियो टीज़र शेयर किया है। इस वीडियो में ‘श्रीवल्ली’ यानी की रश्मिका मंदाना अपबने अंदाज़ में डांस करती दिखाई दे रही हैं।

टीजर वीडियो में रश्मिका का दिलकश अंदाज

इस गाने के टीजर में रश्मिका ने धारियों वाली टी-शर्ट रखी है। जिसमें वो अचानक से कड़ी होती है एयर अपना हुक स्टेप करती नज़र आती है। बुधवार को गाने का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। फिल्म का टाइटल भी हाल ही में जारी किया गया था। गाना में अल्लू अर्जुन नज़र आए थे। जिसमें उनके किरदार के आम इंसान से लेकर पुष्पा बनाने तक की जर्नी दिखाई गई है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button