आईपीएस सरिता डोभाल ने आज से उत्तरकाशी जिले की कमान संभाल ली है. बता दें सरिता डोभाल राज्य गठन के बाद उत्तरकाशी की 19वीं और पहली महिला पुलिस अधीक्षक बनी है.
IPS सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी की कमान
सरिता डोभाल से पहले उत्तरकाशी में आईपीएस अमित श्रीवास्तव तैनात थे. जिन्हें पद से हटाकर क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी का पद सौंपा है. आज आईपीएस सरिता डोभाल ने एसपी का चार्ज संभाल लिया है.