Dehradun news: देहरादून में चकराता रोड पर स्थित स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। देहरदून पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सेंटर की मैनेजर समेत दी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मालिक अभी फरार चल रहा है।
Police Raid in Spa Center in Dehradun
Police Raid: गुरुवार को स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का देहरादून पुलिस ने पर्दाफाश किए है। जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार संचालित किये जाने की एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी। एसएसपी के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की।
पुलिस की टीम ने चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बिंदाल क्षेत्र में स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला और एक पुरुष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए। इसके साथ ही तीन अन्य महिलाएं भी स्पा सेंटर में मौजूद मिली।
मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
स्पा सेंटर की तलाशी में कई आपत्तिजनक चीजें मिली। जिसके बाद पुलिस ने महिला मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ईरम (26) महिला मैनेजर निवासी गांधी रोड, मोहम्मद अमीर (24) निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग के रूप में हुई। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया.
मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आरोपियों द्वारा पैसों का लालच देकर महिलाओं को देह व्यापार में धकेला गया था। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के बीच इस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।