आए दिन कलाकार फिल्म इंडस्ट्री के बारें में कई बड़े-बड़े खुलासे करते रहते है। हाल ही में प्रियंका ने भी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने खुलासा किया की एक डायरेक्टर अभिनेत्री को इनरवियर में देखना चाहता था।
फिल्म में अंडरकवर एजेंट का था रोल
प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों पर बात करते हुए बताया की वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। फिल्म में अभिनेत्री का रोल एक अंडरकवर एजेंट का था। फिल्म में अभिनेत्री को एक व्यक्ति को सिड्यूस करना था। उस सीन के लिए अभिनेत्री को एक-एक करके अपने कपड़ें उतारने थे।
अभिनेत्री सीन को शूट करने के लिए ज्यादा कपड़ों से अपने आप को ढकना चाहती थी। लेकिन डायरेक्टर ने कहा की वो अभिनेत्री का अंडरवियर देखना चाहते है। वरना इस फिल्म को कोई नहीं देखने आएगा।
सिर्फ दो दिन ही किया फिल्म में काम
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने आगे कहा की ये बात डायरेक्टर ने मुझ से नहीं की । लेकिन मेरे ही सामने मेरे स्टाइलिस्ट से कही। वो पल अभिनेत्री के लिए इनह्यूमन था। अभिनेत्री को लगा की उनका हुनर किसी काम का नहीं है।
अभिनेत्री ने आगे बताया की फिल्म में उन्होंने बस दो दिन ही काम किया। जिसके बाद उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया। साथ ही उन्होंने पैसे भी लौटा दिए।
डायरेक्टर को हर दिन नहीं देख सकती
आगे अभिनेत्री ने बताया की वो डायरेक्टर को हर दिन नहीं देख सकती थी। बता दें की प्रियंका ने तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म साल 2002 में आई थी। साल 2003 में उन्होंने फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड में पहली मूवी की। जिसके बाद वो अब तक काफी सारी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है।