Highlight : खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य, जौनसार बावर ने पेश की मिसाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य, जौनसार बावर ने पेश की मिसाल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य

उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र के खत समाल्टा ने एक बार फिर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दिया है. कालसी ब्लॉक के लिए आयोजित वीडीसी सदस्य के चुनाव में फटेऊ गांव की प्रियंका चौहान को 11 गांवों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना.

खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य

गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य ग्राम सभाओं में प्रधान पद के लिए 3-3 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. वहीं खत समाल्टा ने सामूहिक सहमति से प्रियंका चौहान को अपना प्रतिनिधि चुना है. खत समाल्टा का इतिहास रहा है कि यहां दलगत राजनीति से उठकर विकास का कार्य हो या सामाजिक कार्य, यहां के सभी लोग बहुत ही सहयोग से कार्य करते हैं.

खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य, जौनसार बावर ने पेश की मिसाल
जौनसार बावर ने पेश की मिसाल

18 महीने पहले भी खत समाल्टा ने पेश की थी मिसाल

इसकी झलक उस समय भी देखी गई थी, जब चालदा महाराज 18 महीने तक खत समाल्टा के प्रवास पर रहे थे. पूरे क्षेत्र ने एकता और भक्ति की मिसाल पेश की थी. आज भी हिमाचल और जौनसार बावर में देव कार्यक्रमों में जब भी खत समाल्टा का नाम लिया जाता है, तो सम्मान और श्रद्धा के साथ लिया जाता है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।