Dehradunhighlight

बड़ी खबर। प्रीतम सिंह ने न्यूज वेबसाइट्स के खिलाफ दी तहरीर

pritam singh news

उत्तराखंड से बड़ी खबर है। कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनके खिलाफ फर्जी खबरें चलाने वाले न्यूज पोर्टल्स के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

प्रीतम सिंह ने देहरादून के एसएसपी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाली न्यूज वेबसाइट्स के खिलाफ आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक राजकुमार, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा और अन्य लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें हाल ही में कुछ न्यूज वेबसाइट्स पर प्रीतम सिंह को लेकर खबरें प्रकाशित की गईं। इन खबरों में बताया गया कि प्रीतम सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं।

प्रीतम सिंह ने इन खबरों को निराधार और भ्रामक करार दिया है। इसके साथ ही ऐसी खबरें प्रकाशित करने वाले न्यूज वेबसाइट्स के खिलाफ मानहानी का दावा ठोंकने का ऐलान किया था।

इसी क्रम में प्रीतम सिंह ने अपना प्रार्थना पत्र एसएसपी को सौंपा है और ऐसी न्यूज वेबसाइट्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button