highlightNainital

लालकुआं में मिड-डे-मील का खाना बनाते समय फटा प्रेशर कुकर, बाल-बाल बचे बच्चे

breaking uttrakhand newsलालकुआं : कन्या जूनियर प्राथमिक विद्यालय लालकुआं में मिड-डे-मील का खाना बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया। और उसके परखच्चे उड़ गए। सौभाग्य से इस बीच कोई उसकी जद में नहीं आया। जिसके चलते किसी को भी चोट नहीं आई। जबकि कुछ ही दूरी पर विद्यालय के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। घटना होने से सभी बाल-बाल बचे। प्रेशर कुकर फटने से हड़कंप जरुर मच गया। प्रेशर कूकर फटने खाना बनाने के लिए बनाया गया काउंटर भी पूरी तरह टूट गया।
इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा दरबाल ने बताया कि रोजाना की तरह रसोई में विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील का खाना बन रहा था तभी अचानक प्रेशर कुकर फट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है। उनका कहना है कि यह देखा जाएगा कि कूकर फटा कैसे।

Back to top button