पुलिस ने काशीपुर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। संजय चौधरी पर सिपाही से गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है चौधरी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिपाही से फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गाली गलौज करते सुनाई दे रहें हैं।
पुलिस के जवान के साथ गाली-गलौज करने का मामला
जानकारी के मुताबिक काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य के खिलाफ जमानती वारंट थे। जिन्हें तामील करने के लिए संबंधित चौकी से पुलिस का जवान गया था। लेकिन संजय चौधरी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद अध्यक्ष संजय चौधरी ने संबंधित सिपाही को फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए वर्दी उतरवाने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।
बार एसोसिएशन का ऑडियो वायरल
इस दौरान सिपाही ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। आडियो में संजय चौधरी ने सिपाही को पहाड़ी कहते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने लगे। जिसके आधार पर सिपाही ने कोतवाली में बार अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बार एसोसिएशन में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया शुक्रवार सुबह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद बार एसोसिएशन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन इस मामले को लेकर रणनीति बनाने के लिए आज एक बैठक कर सकती है।