उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 13 दिनों से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 14वां दिन है। श्रमिकों को सुरंग से निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है। सुरंग के अंदर ऑगर मशीन से काम चल रहा था वो रुक गई है।
ऑगर मशीन हुई क्षतिगस्त
सुरंग के अंदर टूटी मशीन की ब्लेड को काटकर बाहर निकालने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है इसमें कल तक का समय लगेगा। इसके बाद टनल में मशीन के बजाय केवल मैन्युअल काम ही होगा। जिसमें 24 घंटे तक का समय लगेगा। माना जा रहा है की मजदूरों को अभी कुछ समय और सुरंग के अंदर ही इंतजार करना होगा।
वर्टीकल ड्रिलिंग के लिए भिजवाई जा रही मशीन
अब रेस्क्यू के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी की जा रही है। सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीनें चढ़ना शुरू हो गई है। ऑगर मशीन में बरमे के ब्लेडों को काटकर निकालने के लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया है। जिसके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।