होली के मौके पर रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में चार माह की गर्भवती महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। आत्महत्या के अन्य कारणों की जांच के साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
घटना से पहले पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक घटना से पहले पति दीपक राज पंवार का पत्नी पूजा पंवार (29) से किसी बात पर विवाद हुआ था। लेकिन आत्महत्या का सही कारण क्या है इस संबंध में जांच जारी है। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि बुधवार को बांसवाड़ा बालावाला में महिला की आत्महत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो मौके पर महिला के ससुराल और मायके दोनों पक्षों के परिजन मौजूद मिले। उन्होंने पहले ही फंदे से उसे उतार लिया था। बताया गया है कि महिला की शादी पांच साल पहले हुई थी। पुलिस ने एंबुलेंस से शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजवाया। बृहस्पति को मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।