- Advertisement -
देहरादून : विधानसभा में आज शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही विधानसभा में विशेषाधिकार के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा.
वहीं दो बार सदन की कार्रवाई स्थगित की गई। अब सदन की कार्यवाही 3:00 बजे शुरू होगी। लेकिन इससे पहले सदन के बाहर पीआरडी जवानों और पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्क अभियंता संविदा कर्मी ने प्रदर्शन किया। नियमितीकरण की पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता मांग कर रहे हैं।
वहीं पीआरडी जवानों ने सरकार से 365 दिन रोजगार देने की मांग की। सदन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका।