Haridwarhighlight

उत्तराखंड : प्रणव सिंह ना राजा, ना चैंपियन, लोगों ने रावण बनाकर फूंका पुतला

cm pushkar singh dhami

लक्सर: गुर्जर समाज के लोगों ने आज भाजपा से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का लक्सर में शिव चौक पर पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह ने सम्राट मिहिर भोज पर जो टिप्पणी की है। उसके विरोध में गुर्जर समाज ने विधायक प्रणव सिंह का पुतला फूंका।

उन्होंने कहा कि प्रणव सिंह ने सम्राट मिहिर भोज को सूअर का वंशज बताया है। इसकी वह घोर निंदा करते हैं। पूर्व प्रधान संजय चौधरी ने कहा कि जैसे विजयदशमी पर रावण का पुतला दहन किया गया था। ठीक उसी तरह से प्रणव सिंह जैसे रावण के पुतले का वह दहन कर रहे हैं।

राकेश प्रधान ने कहा कि प्रणव सिंह ना तो राजा है और ना ही चैंपियन है। अगर है तो वह मीडिया के सामने आकर अपनी डिग्री दिखाएं और उन्होंने यह भी कहा कि अभी हाल ही में प्रणव सिंह ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की है। अगर वह पत्रकारों और गुर्जर समाज के लोगों से माफी नहीं मांगते हैं, तो 31 अक्टूबर को विधायक की शव यात्रा निकाली जाएगी।

Back to top button