प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज की गई थी। विवादों में घिरे रहने के साथ फिल्म दर्शकों का भी दिल जीत नहीं पाई। बजट 600 करोड़ होने के बावजूद फिल्म में ख़राब VFX थे।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा। ऐसे में फिल्म की ओटीटी रिलीज की खबर सामने आ रही है। फिल्म की OTT पर रिलीज़ डेट का खुलासा हो गया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म आदिपुरुष को OTT प्लेटफार्म पर अगस्त के महीने में रिलीज किया जाएगा। खबरों की माने तो फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एक अगस्त 2023 को स्ट्रीम किया जाएगा।
विवादों में घिरी थी आदिपुरुष
बता दें की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ से पहले अपने ख़राब VFX को लेकर ट्रोल हुई थी। फिल्म रिलीज़ के बाद अपने टपोरी डायलॉग के चलते विवादों के घेरे में आ गई थी। जिसका सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ।
लोगों ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को काफी ट्रोल किया। साथ ही निर्देशक ओम राउत को भी काफी कुछ सुनाया। जिसके बाद दोनों को पुलिस सुरक्षा दी गई। इस फिल्म से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हुई है। जिसकी वजह से फिल्म को बन करने की भी मांग की गई थी।
विवादित डायलॉग किए गए चेंज
विवादों के बाद फिल्म के डायलॉग चेंज कर दिए गए थे। लेकिन तब तक फैंस के दिलों में फिल्म ने नेगेटिव छवि बना ली थी। काफी प्रमोशन के बाद भी फिल्म कमाई करने में कामयाब नहीं हो पाई।
बता दें फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नागे और सनी सिंह मुख्य किरदार में है। फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार प्रभास ने और माँ सीता का किरदार कृति सेनन ने निभाया है।