साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के बाद अब अभिनेता के चाहने वाले उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ (Project K) की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है।
इस फिल्म में पहली बार प्रभास और बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण की जोड़ी बड़े पर्दें पर नज़र आएंगी।फंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म में प्रभास का लुक शेयर कर दिया है।
प्रभास का सामने आया लुक
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का लुक रिलीज़ होने के बाद अब दर्शकों के लिए मेकर्स ने प्रभास का लुक रिवील कर दिया है। वैजयंती मूवीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से फिल्म में प्रभास का लुक साझा किया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेता के बाल बढ़े हुए दिखाई दे रहे है।

साथ ही अभिनेता ने सुपरहिरो जैसा सूट पहना हुआ है। अभिनेता का लुक काफी रिबेलियस सा दिख रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘ हीरो का उदय हो चुका है, अभी से। गेम अब बदलेगा। ये रिबेल स्टार प्रभास ‘प्रोजेक्ट के’ से। पहली झलक अमेरिका में 20 जुलाई को और इंडिया में 21 जुलाई को।’
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
प्रभास के फिल्म में लुक रिवील होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर अपने रिएक्शन दे रहे है। कोई प्रभास के लुक की सराहना कर रहा है तो कोई ट्रोल। एक यूजर ने फिल्म को मास एंटरटेनर बताया। तो वहीं दूसरी यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया।
तो वहीं कुछ यूजर को फिल्म में प्रभास का लुक पसंद नहीं आया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा बॉडी और फेस बिलकुल भी मैच नहीं हो रहा। तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा ‘क्या कार्टून है ये।’ फिल्म में प्रभास के लुक को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है।