Big NewsChar Dham Yatra 2023

केदारनाथ हेली सर्विस के लिए आज खुलेगा पोर्टल, ऐसे करें बुकिंग

केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए पोर्टल खुल गया है। आज 13 मई के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सर्विस के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी के पोर्टल से कर सकते हैं।

केदारनाथ हेली सर्विस के लिए खुला पोर्टल

केदारनाथ यात्रा के लिए आज से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। आज 13 मई की हेली टिकटों की बुकिंग आज से शुरू की जाएगी। आईआरसीटीसी का पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे खुलेगा।

केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग अब हर दिन के आधार पर की जा रही है। 13 मई की यात्रा के लिए आठ मई को यात्री टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। 

हेली सर्विस के लिए ऐसे करें बुकिंग

बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं। यहां पर अप्लाई करें। इसके बाद आपको वेबसाइट पर लॉग इन आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने के बाद बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी।

इसके लिए अब पहले आप हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन कर लें। फिर आपको यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा। फिर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जरूरी जानकारी देनी होगी।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन पेमेंट करने पर टिकट बुक हो जाएगा

1.75 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में किए दर्शन

चारधाम यात्रा में अब तक पांच लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किर लिए हैं। चार धाम में से सबसे ज्यादा दर्शन केदारनाथ धाम में किए हैं। बाबा केदार के धाम में सबसे ज्यादा 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल से 7 मई तक चारधाम यात्रा में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 50,5286 लाख से ज्यादा यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button