जरा सोचिए… आप अपने परिवार के साथ हों अचानक पास किसी के स्मार्टफोन पर अश्लील वीडियो चलना शुरू हो जा तो ?
दरअसल रविवार को इस तरह की घटना बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन से सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों को इसी स्थिति से गुजरना पड़ा। जिससे वहां मौजूद लोगों को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
पटना के स्टेशन पर चला पॉर्न
बता दें, बीते रविवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पटना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्रियों के इन्फार्मेंशन के लिए लगे टीवी स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा। यह अश्लील वीडियो लगभग 3 मिनट तक चलता रहा। स्टेशन पर मौजूद यात्री शर्म के कारण सिर झुका कर खड़े हो गए। रेलवे के लिए ये वाकया शर्मसार कर देने वाला रहा। उस वक्त प्लेटफॉर्म पर कई यात्रियों के साथ नाबालिग और छोटे बच्चे भी मौजूद थे।
रेलवे ने विज्ञापन एजेंसी पर की कड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों ने आनन-फानन में पहले रेलवे पुलिस (GRP) से इसकी शिकायत की थी. लेकिन जब GRP ने एक्शन ले पाने में देरी की तो यात्रियों ने RPF (रेलवे सुरक्षा बल) से कहा. इसके बाद उस एजेंसी से संपर्क किया गया जो इन टीवी स्क्रीन्स पर ऐड चलाने का काम देखती है. एजेंसी के ऑपरेटर से फ़ौरन प्रसारण रोकने को कहा गया। जैसे-तैसे वीडियो चलना बंद हुआ। लेकिन तब तक वो 3 मिनट चल चुका था।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने कोलकाता की दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को काली सूची में डाल दिया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए दोषी फर्म पर जुर्माना भी लगाया है। कथित तौर पर रेलवे ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है। हालांकि एडल्ट वीडियो कैसे प्ले हुआ, इसके पीछे किसी की गलती थी या शरारत, ये फिलहाल साफ नहीं है। रेलवे मामले की जांच कर रहा है।