Big NewsHaridwar

हरिद्वार के गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं की ‘नो एंट्री’, विपक्ष बोला देश सबका है

हरिद्वार के गंगा घाटों पर गंगा सभा की ओर से गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर लगाए गए पोस्टरों ने सियासी माहौल गरमा दिया है। इन पोस्टरों में स्पष्ट तौर पर गैर हिंदुओं के लिए ‘नो एंट्री’ का संदेश दिया गया है, जिसके बाद विपक्ष ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया है।

एक धर्म का नहीं सभी धर्मों और समुदायों का देश है भारत: कांग्रेस

विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि भारत किसी एक धर्म का नहीं बल्कि सभी धर्मों और समुदायों का देश है। विपक्ष का आरोप है कि इस तरह के पोस्टर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले हैं और संविधान की भावना के खिलाफ जाते हैं।

महेन्द्र भट्ट ने दिया ने गंगा घाटों की पवित्रता का हवाला

वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने गंगा घाटों की पवित्रता का हवाला देते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थल ऐसे होते हैं जिनकी धार्मिक और आध्यात्मिक पवित्रता का अलग महत्व होता है। भट्ट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी अन्य धर्म का व्यक्ति गंगाजल में स्नान करने आता है।

ये भी पढ़ें: हर की पैड़ी पर गैर-हिंदू प्रवेश विवाद के बीच शेख की वेशभूषा में युवक, वीडियो वायरल

अन्य धर्मों के लोग नहीं करते गंगा स्नान: भट्ट

प्रदेश अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हिंदू मक्का-मदीना नहीं जाता, उसी तरह अन्य धर्मों के लोग भी गंगा स्नान नहीं करते। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में एक अहम बात और जोड़ते हुए कहा कि यदि कोई मुस्लिम गंगा में स्नान कर पवित्र होकर सनातन धर्म में आना चाहता है, तो उसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button