Dehradun : चलती कार पर ‘हीरोपंती’ पड़ी भारी : बारातियों की हुड़दंगबाज़ी पर लिया पुलिस ने एक्शन, ऐसे सिखाया सबक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चलती कार पर ‘हीरोपंती’ पड़ी भारी : बारातियों की हुड़दंगबाज़ी पर लिया पुलिस ने एक्शन, ऐसे सिखाया सबक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
देहरादून में बारातियों की हुड़दंगबाज़ी पर पुलिस ने लिया एक्शन

देहरादून की सड़कों पर बारातियों ने ऐसा तमाशा किया कि खुद को ‘हीरो’ समझने वाले कुछ युवकों की रील, रीयल जिंदगी में भारी पड़ गई. बारातियों से भरी कार पर युवक कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहे थे. पुलिस ने सभी हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

स्टंट कर रहे थे बाराती

पुलिस के अनुसार बारातियों से भरी कुछ कारों खिड़की से लटककर उछल-कूद कर रहे थे. यही नहीं पीछे चलती मोटरसाइकिल पर ‘दबंग’ अंदाज़ में युवक अपने साथ-साथ सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान भी मुश्किल में डाल रहे थे. जैसे ही युवकों का ये वीडियो वायरल हुआ दून पुलिस को एक्शन मोड में आ गई.

चलती कार पर ‘हीरोपंती’ पड़ी भारी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने फौरन आदेश जारी कर दिए सड़क को रंगमंच समझने वालों पर कानून का डंडा चलाने के लिए निर्देशित किया. पुलिस ने वीडियो की बारीकी से जांच कर तीन लग्ज़री कारें और दो मोटरसाइकिल चिन्हित की. नंबर प्लेट से चालकों की पहचान हुई और देखते ही देखते सभी वाहनों को सीज कर दिया गया.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1926918494085316719

पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस एक्ट के तहत सभी हुदंगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. युवकों की पहचान शादाब शफी निवासी शिमला बायपास रोड, विनय चमोली निवासी नयागांव, साहिल खान निवासी शिमला बायपास रोड, फुरकान निवास नयागांव, इकराम निवासी शिमला बायपास रोड के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने हुदंगियों के पास से एक क्रेटा, फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, एक बुलेट और एक हीरो स्प्लेंडर सीज कर दी है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।