उत्तर प्रदेश का Sambhal रविवार को हिंसा की आग में जल उठा। शहर की जामा मस्जिद को लेकर उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया। सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में मृतक का नाम नईम खान है। वह 32 साल का है। परिवार का आरोप है कि 11 बजे सीईओ की मौजूदगी में पुलिस ने गोलियां चलाईं। एक गोली नईम खान को जाकर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने की फायरिंग
पुलिस ने जो फायरिंग की उस दीवार पर लगे लोहे के शटर पर भी निशान बने हैं। परिवार का कहना है कि नईम प्रदर्शन में शामिल नहीं था। वह अपनी दुकान की तरफ रिफाइंड लेने जा रहा था। गोली लगने के बाद नईम को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई।
इस घटना में तीन की मौत
बता दें कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम नईम खान, बिलाल और नोमान है।
पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की
बता दें कि संभल में रविवार को करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई। गाड़ियों में आग लगा दी गई। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।