Big NewsUdham Singh Nagar

20 लाख में तय हुई थी सौरभ बहुगुणा की सुपारी, ऐसे हुआ खुलासा

saurabh bahuguna सौरभ बहुगुणाउत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश का पुलिस ने आखिरकार भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि ये पूरी साजिश 20 लाख रुपए में रची गई थी।

पुलिस के मुताबिक टाफार्म सिसौना निवासी हीरा सिंह थाना सितारगंज से पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था। आरोपी हीरा इस मामले में स्वयं को जेल भिजवाने में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानते हुए उनसे रंजिश रखता है। हीरा ने जेल में रहने के दौरान सिरसा फार्म थाना बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) निवासी सतनाम सिंह से मिलकर मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचा था। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हीरा ने सतनाम के बताए साथी सिरसा फार्म निवासी हरभजन सिंह व नौडांडी थाना बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) के तांत्रिक मो. अजीज उर्फ गुड्डू से मिलकर 20 लाख रुपये की सुपारी दे दी।

गुड्डू को शुरुआती किश्त के रूप में 5 लाख 70 हजार रुपए दिए गए। इसमें से काफी पैसा गुड्डू ने अपनी मां के इलाज पर खर्च कर दिया। तकरीबन चार महीने पहले पहली किश्त मिलने के बाद से ही गुड्डू लगातार किच्छा और आसपास के इलाकों में अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों से मिल रहा था। इसी दौरान इस साजिश की भनक विधायक के करीबियों को लग गई और भंडाफोड़ हो गया।

उधर साजिश का खुुलासा होने के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आवास पर मेटल डिटेक्टर लगाने के साथ सिपाहियों और सादे कपड़ों में एलआईयू को तैनात किया गया है। मंत्री का सुरक्षा प्रोटोकॉल भी बदला जा सकता है।

Back to top button