- Advertisement -
देहरादून। देहरादून पुलिस की काफी लंबे समय से हुक्का बारों और रेस्टोरेंट-बारों में छापेमारी जारी है। अब तक कई रेस्टोरेंट औऱ होटल संचालकों समेत हुक्का बार संचालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। कई बारों के पास लाइसेंस नहीं था तो कहीं नाबालिग हुक्का गुड़गुड़ाते मिले।
वहीं बीती दिन देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने देर रात एक हुक्का बार में दबिश दी तो वहां बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीते मिले। पुलिस ने बार संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुक्का बार सीज करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
राजपुर एसओ मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि द स्पॉट ऑन कैफे एंड लॉज में बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीने के लिए हुए आए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम दबिश के लिए पहुंची तो ये सूचना सही निकली। एसओ ने बताया कि हुक्का बार में कुछ युवक हुक्का पीते हुए मिले। फिलहाल बार संचालक और हुक्का पी रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।