आरटीआई एक्टिविस्ट नदीम उद्दीन ने आरटीआई में बड़ा खुलासा किया है. बता दें नदीम उद्दीन ने अपराधिक मामलों पर आरटीआई लगाई थी. जिसमें बड़ी जानकारी मिली है. आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने साल 2023 में 11 हजार 952 अपराधिक मामले दर्ज किये थे.
RTI में हुआ बड़ा खुलासा
आरटीआई के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने 4408 केस पर फाइनल रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया है. फाइनल रिपोर्ट लगाकर बंद किए मामलों में में हत्या, बलात्कार, अपहरण सहित कई गंभीर मामले शामिल हैं. काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से साल 2023 में दर्ज अपराधों सम्बन्धी विवरणों की सूचना चाही थी.
पुलिस ने लगाई 4408 अपराधिक मामलों पर फाइनल रिपोर्ट
उपलब्ध विवरण के अनुसार वर्ष 2023 में कुल 11952 अपराध दर्ज हुए हैं. दर्ज केसों में लगभग 50 प्रतिशत में ही पुलिस ने अपराधी की तलाश करके चार्जशीट लगाकर अपराधी को सजा दिलाने के लिए कार्यवाही की है. साल 2023 में कुल 4408 केसों में फाइनल रिपोर्ट लगाकर पुलिस द्वारा फाइल बंद कर दी गयी है.