highlightNainital

उत्तराखंड : पुलिस ने पकड़ी स्मैक की बड़ी खेप, SSP की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गए DIG

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी : श्रेय लेने होड़ राजनीति से लेकर अफसरशाही तक सभी जगह नजर आती है। ऐसा ही कुछ नैनीताल पुलिस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी देखने को मिला। SSP प्रीति प्रियदर्शनी ने स्मैक तस्करी के एक मामले का खुलासा करना था।

उन्होंने बाकायदा इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन जैसे ही कॉन्फ्रेंस शुरू की, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे वहां पहुंच गए और मीडिया को संबोधित करने लगे। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है।

पुलिस ने 224 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वो बरेली के रहने वाले 3 बड़े कारोबारियों से स्मैक खरीदकर लाया था। इस मामले में पुलिस ने सप्लाई करने वाले तीनों सरगना तस्करों को भी आरोपी बनाया है।

Back to top button