उधमसिंह नगर पुलिस ने नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी भैंस की चर्बी से नकली घी बनाते थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार सदस्यों समेत 205 कनस्तर नकली घी के बरामद किए हैं।
SSP ने किया नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मामले का खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरौली में व्यापक पैमाने पर गाय और भैंस की चर्बी से नकली घी बनाकर बाजार में भेजा जा रहा है। मामले की जांच करते हुए देर रात सिरौली में छापेमारी की।
छापेमारी में चार आरोपी समेत 205 कनस्त घी बरामद
छापेमारी में पुलिस की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन में जा रहे 205 कनस्तर गाय और भैंस की चर्बी से बना नकली घी बरामद किया। एसएसपी ने बताया की आरोपी सिरौली से गाय और भैंस की चर्बी एकत्रित कर बाहर ले जाकर इसका घी बनाकर बाजार में बेचते थे।
ऐसे बनाते हैं नकली घी
एक किलो नकली देशी घी तैयार करने में लगभग आधा किलो चर्बी, 300 ग्राम रिफाइंड, 200 ग्राम असली देशी घी और एसेंस (देशी घी की सुगंध वाला केमिकल) मिलाया जाता है। इस प्रकार तैयार नकली देशी घी को ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में पैक कर बाजार में बेचा जाता है।