Uttarakhand : पीएम मोदी की बहन पहुंची ऋषिकेश, नीलकंठ में भोलेनाथ के दर्शन कर सीएम योगी की बहन से की मुलाकात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी की बहन पहुंची ऋषिकेश, नीलकंठ में भोलेनाथ के दर्शन कर सीएम योगी की बहन से की मुलाकात

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
PM MODI SISTER REACHED RISHIKESH

प्रधानमंत्री मोदी की बहन श्रवण मासके मौके पर ऋषिकेश पहुंची। जहां उन्होंने नीलकंठ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन से भी मुलाकात की।

नीलकंठ में भोलेनाथ के किए दर्शन

पीएम मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हसमुख के साथ ऋषिकेश पहुंची। जहां उन्होंने नीलकंठ महादेव के दर्शन कर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक कर अपने परिवार और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव में स्थित पार्वती मंदिर पहुंची।

सीएम योगी की बहन से की मुलाकात

कोठार गांव में स्थित पार्वती मंदिर में उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की। उनके साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किए।

इस दौरान बसंती बेन ने कहा उनके भाई पीएम मोदी सब कुछ त्याग कर देश को और दूसरे भाई सीएम योगी उत्तर प्रदेश को समर्पित हैं। दोनों ही देश और राज्य की प्रगति के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।