highlightBig NewsChampawat

Champawat news: पीएम मोदी का मायावती आश्रम दौरा निरस्त, पिथौरागढ़ से सीधे बरेली होंगे रवाना

Champawat news: पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को संभावित मायावती आश्रम का दौरा निरस्त हो गया है। पीएम मोदी का दौरा टलने के कारण लोगों में निराशा देखने को मिल रही है।

पीएम मोदी का Mayawati Ashrama दौरा निरस्त

पीएम मोदी पिथौरागढ़ के साथ ही चंपावत दौरे पर भी आने वाले थे। चंपावत में पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को संभावित मायावती आश्रम का दौरा था। पीएम मोदी के यहां रात्रि विश्राम की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अब पीएम का चंपावत में मायावती आश्रम का दौरा रद्द हो गया है।

प्रशासन ने शुरू कर दी थी तैयारियां

पिथौरागढ़ की जनसभा के बाद लोहाघाट से नौ किमी दूर Mayawati Ashrama में पीएम मोदी की आने की संभावना थी। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी। सड़कों को संवारने के साथ ही दीवारों के किनारे पेटिंग बनाने का काम किया जा रहा था।

हेलीपैड निर्माण, हेलीपैड से मायावती आश्रम तक 15 किमी के हिस्से को सही करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया था। जिसका जायजा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तक ले चुके थे।

पीएम का कुमाऊं में कहीं भी रात्रि विश्राम का कार्यक्रम नहीं

चंपावत जिले के दौरे का पीएम मोदी का कार्यक्रम नहीं आया था। लेकिन उनके मायावती आश्रम (Mayawati Ashrama) के संभावित दौरे के चलते तैयारियां की जा रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री अब यहां नहीं आएंगे। बता दें कि पीएम मोदी का कुमाऊं में कहीं भी रात्रि विश्राम का कार्यक्रम नहीं है। पीएम मोदी पिथौरागढ़ से सीधे बरेली के लिए रवाना होंगे।


Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button