Dehradun

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश का उद्घाटन करने खुद पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं।

बता दें कि रेल विकास निगम ने 4 फरवरी से योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को ऑपरेशनल बनाने का निर्णय लिया है जिसकी तैयारियों को लेकर निगम अंतिम रूप देने में जुटा है। परियोजना के विकास और पीएम के संभावित दौरे को देखते हुए 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी निर्माणाधीन स्टेशन का जायजा लेंगे।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 126 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जानी है। जो 16 सुरंग व 18 पुलों से गुजरकर आखिरी स्टेशन सेवई (कर्णप्रयाग) पहुंचेगी। परियोजना को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के प्रथम चरण में वीरभद्र रेलवे स्टेशन को परियोजना के पहले स्टेशन यानी योग नगरी ऋषिकेश से जोडऩे का काम अब अंतिम चरण में है। इसके लिए रेल विकास निगम की ओर से रायवाला-ऋषिकेश के बीच 62 दिन का क्लोजर लिया गया है। निगम ने इस स्टेशन को कमीशन कर चार फरवरी से यातायात के लिए खोलने का निर्णय लिया है।

परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी ने बताया कि स्टेशन निर्माण का लगभग 90 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। बताया कि 17 दिसंबर को सीएम परियोजना की प्रगति जानने के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। वह चार फरवरी से खोले जा रहे न्यू ऋषिकेश स्टेशन का भी जायजा लेंगे।

Back to top button