38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गए हैं. मंच पर जाने से पहले प्रधानमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, जसपाल राणा समेत 11 खिलाड़ियों से मुलाकात की.
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
उत्तराखंड में ucc लागू होने पर पीएम ने बधाई दी ।
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड में उनका दूसरा घर हैं, उन्होंने कहा शीतकालीन यात्रा के दौरान वो उत्तराखंड आना चाहते हैं
सभी खिलाड़ियों को पीएम ने आवाहन किया की वो उत्तराखंड में एडवेंचर और शीतकालीय टूरिज्म का लुफ्ट उठाएं
PM ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि आपके मेडल के भारत को एकता और श्रेष्ठता की चमक नजर आए
आप संस्कृति और खानपान की जानकारी ले आकर जाए और स्वच्छता को लेकर भी पीएम ने आग्रह किया
PM ने कहा कि ओबेसिटी यानी मोटापे की समस्या हमारे पूरे देश की एक नई फिटनेस समस्या बढ़ रही हैं
उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स हमे सिखाया हैं कि हमें फिटनेस पर फोकस करना जरूरी हैं
उन्होंने सभी मौजूद लोगों से आग्रह किया सभी अपने स्वस्थ और खाने का खयाल रखें हो खाने के तेल का इस्तेमाल 10 फीसदी कम करें
PM ने सभी से फिट इंडिया का आवाहन किया हैं
Pm ने सभी दर्शकों को मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर के 38वे राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की
काशी में हर साल ढ़ाई लाख खिलाड़ियों को दिया जा रहा मौका : PM
पीएम मोदी ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र काशी में हर साल 2.5 लाख खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. पीएम ने कहा जब एक खिलाड़ी खेलता है तो पूरा इको सिस्टम बनता है
देश में आज दिया जा रहा खेल को बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि यहां ग्रीन गेम्स हो रह है, ई वेस्ट से मेडल तैयार हो रहे हैं. आज खेल के माहौल को देश में बढ़ावा दिया जा रहा हैं. पीएम ने कहा खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी गेम्स तरह के कई राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन किए जा रहा हैं. पीएम ने कहा कि आज भाजपा के कई सांसद खेलो को बढ़ावा देने के लिए अपने क्षेत्र में संसदीय खेल कूद प्रतियोगिता को अंजाम दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया नेशनल गेम्स का शुभांरम्भ
प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा यह वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है. यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिख रही है. उन्होंने इस आयोजन के लिए धामी की टीम को बधाई दी.
एथलीट्स परेड की हुई शुरुआत
नेशनल गेम्स के शुभंकर मौली की अगुवाई में बैंड शुरू हुआ. सभी राज्यों के एथलीट्स परेड में शामिल हैं.
खेल प्रतिभाओं को अपने खेल को प्रदर्शित करने का मंच देगा ये आयोजन
सीएम धामी ने कहा यह आयोजन जहां एक और खेल प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा, वहीं दूसरी ओर इन खेलों से अमृत पीढ़ी की अनेक ऐसी प्रतिभाएं निकलेंगी जो आने वाले समय में देश का नाम वैश्विक पटेल पर रोशन करेंगी.
11 स्थानों पर आयोजित होंगे गेम्स
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश के 11 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
सीएम धामी ने पहाड़ी टोपी पहनाकर किया पीएम मोदी का स्वागत
मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को शॉल और पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया. मंच पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, राज्यपाल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी भी मौजूद हैं.