पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुर्खियों में रहते हैं। केंद्र में मोदी और यूपी में योगी की बात हर कोई कहता है, लेकिन पहली बार दोनों की जो तस्वीरें आई हैं वो चर्चाओं में हैं। जी हां आपको बता दें कि पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर हैं जहां वे पुलिस महानिदेशकों के 56वें सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हैं। रविवार को इसी कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखा है और कुछ कहा। सीएम योगी भी पीएम मोदी की बात बड़े ध्यान से सुन रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर करते हुए लिखा कि हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। बता दें, अगले साल होने वाले यूपी चुनाव के लिए दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से सबसे बड़े प्रचारक पीएम मोदी ही रहेंगे। पीएम ने हाल के दिनों में यूपी में बड़े कार्यक्रम किए हैं और सीएम योगी के कामों की तारीफ की है।