देहरादून : पीएम मोदी आज सुबह करीबन 7:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत कई दिग्गजों ने उनका स्वागत किया। वहीं इसके बाद थोड़ी देर में पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना होंगे और वहां कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि केदारनाथ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई। कई कुंतल फूलों से केदारनाथ को सजाया गया है। बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत समेत केदारनाथ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।