उत्तराखंड के लोकपर्व इगास के कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौड़ी लोकसभा से सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी ने धूमधाम से इगास मनाई। इगास के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना भी करते हुए नजर आए।
पीएम मोदी ने धूमधाम से मनाया लोकपर्व इगास बग्वाल
पहाड़ों पर दिवाली के 11 दिन बाद इगास का त्यौहार मनाया जाता है। इगास के उपलक्ष्य पर सासंद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। इगास को मनाने के पीछे की मान्यता है कि उत्तराखंड की पर्वतीय क्षेत्रों में भगवान राम जब 14 वर्ष बाद वनवास से लौटे थे, तो 11 दिन बाद पहाड़ में इसकी सूचना मिली और फिर 11 दिन बाद दीपावली का पर्व मनाया गया,और तब से 11 दिन दीपावली के बीत जाने के बाद इगास भी मानयी जाती है।
PM ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के द्वारा इस त्यौहार को धूमधाम से मनाने की शुरुआत कई सालों से की गई है। तब से इगास के कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से उत्तराखंड में कई जगहों पर मनाए जाते हैं। अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ बाबा रामदेव, चिदानंद मुनि, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इगास के पर्व पर उत्तराखंड वासियों को इगास की शुभकामनाएं भी दी है।