मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में पिथौरागढ़ में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 85.14 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 23.16 करोड़ रुपये की लागत के शिलान्यास और 61.98 करोड़ रुपये के लोकार्पण कार्य शामिल हैं।
सीएम ने पिथौरागढ़ में किया 85.14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, वे पिथौरागढ़ के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता की परंपरा भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है। यह एक-दूसरे को परस्पर सहयोग द्वारा स्वावलंबी बनाने का प्रयास है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” घोषित किया है, ताकि वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देकर सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
750 करोड़ से अधिक की लागत से कराया जा रहा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ में 750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा 34 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज में आधुनिक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। सीएम ने कहा विकासखंड बेरीनाग में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है। इसके अलावा अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस स्टेशनों के निर्माण के साथ ही पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण भी कराया जा रहा है।
327 करोड़ की लागत से हो रहा विभिन्न सड़कों का निर्माण: CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 327 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य गतिमान है। पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से हवाई सेवा द्वारा जोड़ने का कार्य किया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक स्वरूप में विकसित करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीमांत गांव मिलम के दौरे पर CM , ITBP जवानों और स्थानीय लोगों से की मुलाकात, की ये घोषणाएं



