Big NewsBageshwar

Bageshwar news: मेले में जा रहे व्यापारियों की पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन की हुई मौत

बागेश्वर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मेले में जा रहे व्यापारियों की पिकअप खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत की हो गई। जबकि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गहरी खाई में पिकअप गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

बागेश्वर में पिकअप खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार सभी लोग व्यापारी था।

जो कि बेरीनाग मेले में जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग स्थित नैलगाड़ के समीप एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई।

तीन लोगों की हुई मौत तीन घायल

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में इरशाद अहमद, असलम व साजिद की मौत हो गई। जबकि जेहरान खान, आकाश, सुलेमान घायल हो गए।

चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग स्थित नैलगाड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ने से ये दुर्घटना हो गई।

वाहन में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button