highlightNainital

उत्तराखंड: लाल हुआ टमाटर, आंसू निकाल रहा प्याज

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: सब्जी की कीमतों में उछाल के बाद सब्जी मंडी में ग्राहक अब कम ही नजर आ रहे हैं। आढ़ती बताते है की मंडी भाव में ही इतना उछाल आ गया है की थोक में खरीदने की भी गुंजाइश नही बची। टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, तो प्याज़ 45 से 50 रुपये, बीन भी 80 रुपये किलो से कम नहीं। पेट्रोल के दाम भी 100 के पार पहुंच चुके हैं।

लिहाज़ा दुकानदार भी करे तो क्या करे, जो सब्ज़ी पहले 1 किलो तक खरीदी जाती थी वो आज पाव भर या आधा किलो खरीद कर गुज़ारा करना पड़ रहा है। दुकानदारों के मुताबिक पीछे से भी माल कम ही आ रहा है, जो थोड़ा गुंजाइश बची है वो शादी के सीजन ने पूरी कर दी है। क्योंकि शादी वाले घर हर कीमत पर सब्ज़ी खरीदने को तैयार है।

उन्होंने उम्मीद जताई है की शादी का सीजन निपटने के बाद सब्ज़ी की उछली कीमतें थोड़ा कम हो सकती है जिससे थोड़ा राहत मिल सकती है। मैदानी इलाकों से आने वाली सब्जियां भी कम होने लगी हैं। जब तक नई सब्जियां बाजार में नहीं आयेंगी, तब तक आपको सब्जी खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Back to top button