प्रदेश में दिनों-दिन गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते गुरूवार देर शाम एक बच्ची अपने आंगन में खेल रही थी। तभी एक गुलदार उस पर झपटा तो उनके पालतू कुत्ते ने गुलदार पर हमला बो ल दिया। गुलदार ने बच्ची को तो छोड़ दिया लेकिन कुत्ते की मौत हो गई।
11 साल की बच्ची पर झपटे गुलदार से भिड़ा पालतू कुत्ता
गुरूवार को ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट के बुल्लावाला में देर शाम 11 साल की एक बच्ची अपने आंगन में खेल रही थी। तभी अचानक कहीं से वहां गुलदार आ गया और उसकी ओर झपटा।
लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद उनके पालतू कुत्ते ने गुलदार पर हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले के कारण गुलदार ने बच्ची को तो छोड़ दिया और कुत्ते को मार दिया। ऐसे कुत्ते ने मासूम की जान बता ली।
आए दिन गुलदार के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल
इलाके में आए दिन गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। कभी घरों के आंगन में तो कभी घरों के आस-पास गुलदार को देखा जा रहा है। आबादी क्षेत्र में लगातार राजा जी टाइगर रिजर्व से गुलदार के आने के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल है।
वन विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में वन विभाग निष्क्रिय बना हुआ है। लगातार गांव में आ रहे गुलदार के मामले को वन विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है और ना ही इस ओर कोई ध्यान दे रहा है।
वन विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिस से जनहानि हो सकती है। गांव वालों का कहना है कि अब तक किसी भी वन विभाग के अधिकारी ने आकर यहां निरीक्षण तक नहीं किया है।