AlmoraBig News

अल्मोड़ा में मतदान के दौरान हंगामा, लोगों ने लगाए फर्जी तरीके से वोट डालने के आरोप, गरमाया माहौल

प्रदेशभर में सुबह आठ बजे से ही छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. वही अल्मोड़ा के रामशिला वार्ड में चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को लेकर हंगामा हुआ. कुछ स्थानीय लोगों ने फर्जी तरीके से वोट डालने के आरोप लगाए हैं.

लोगों ने लगाए फर्जी तरीके से वोट डालने के आरोप

बता दें वोट डालने पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों का आरोप था कि उनके नाम दो अलग-अलग जहगों पर वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, जिसके कारण उन्हें शक है कि कहीं फर्जी तरीके से वोट डालें जा रहे हैं. घटना के बाद लोग मतदान केंद्र पर एकत्रित होकर प्रशासन से इस बारे में स्पष्टीकरण की मांग करने लगे.

अल्मोड़ा में गरमाया चुनावी माहौल

प्रशासन का इस मामले में कहना है कि केवल वही लोग मतदान कर सकते हैं, जिनका नाम आधिकारिक वोटर लिस्ट में दर्ज है. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मैदान प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चल रही है. निर्वाचन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. बता दें इन सबके बाद अल्मोड़ा में चुनावी माहौल गरमा गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button