UttarkashiBig News

उत्तरकाशी में गणेश जोशी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, काफिले के सामने आए लोग

उत्तरकाशी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दौरे के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध शुरू कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

उत्तरकाशी में गणेश जोशी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विरोध के दौरान स्थिति तब और बिगड़ गई जब 4 से 5 लोग अचानक मंत्री के काफिले की गाड़ी के सामने आ गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

लंबे समय बाद उत्तरकाशी पहुंचने पर लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री गणेश जोशी लंबे समय बाद उत्तरकाशी पहुंचे हैं, लेकिन क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कोई ठोस समाधान अब तक नजर नहीं आया है। इसी नाराजगी के चलते विरोध प्रदर्शन किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button