कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान में सवार होने से रोक दिया गया क्योंकि असम पुलिस ने उन्हें रोकने का अनुरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।
- Advertisement -
पवन खेड़ा को रोकने पर हंगामा भारी
दरअसल कांग्रेस के कई बड़े नेता रायपुर में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। उन्हे फ्लाइट पकड़नी थी। इन्हीं नेताओं में पवन खेड़ा भी शामिल थे।
कांग्रेस नेता फ्लाइट में बैठ चुके थे। इसी दौरान उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। पवन खेड़ा से कहा गया कि उनका बैग चेक करना है। और इसके बाद उन्हें विमान से उतार दिया गया और फ्लाइ करने के रोक दिया गया।
इसके बाद हंगामा शुरु हो गया। फ्लाइट में सवार तमाम कांग्रेस नेता रनवे पर ही धरने पर बैठ गए।
- Advertisement -
असम पुलिस ने बोला, दिल्ली पुलिस ने रोका
पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पवन खेड़ा के खिलाफ पीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में कार्रवाई हुई है। पवन खेड़ा को असम पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता को असम पुलिस की टीम दिल्ली से लेकर असम जाएगी। इससे पहले उनके खिलाफ राज्य में FIR भी दर्ज की गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद पवन खेड़ा ने कहा, “मुझे बताया गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। जब मैं विमान से नीचे आया तो मुझसे कहा गया कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है